मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
  4. congress complaints against amit shah in election commission
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023 (13:06 IST)

अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की चुनाव आयोग में शिकायत

अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की चुनाव आयोग में शिकायत - congress complaints against amit shah in election commission
Chhatisgarh news in hindi : छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस जहां सत्ता बचाने की जद्दोजहद में है वहीं भाजपा भी सत्ता में आने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इस बीच कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
 
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा है कि पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ की चुनावी रैली में दिए गए भाषण आचार संहिता का उल्लंघन हैं।
 
पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा कि गृह मंत्री ने 16 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक भाषण में कहा था, 'भूपेश बघेल की सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति और वोट बैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुनेश्वर साहू की लिंचिंग करवाई।'
 
इसी तरह असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की ओर से छत्तीसगढ़ में 18 अक्टूबर को दिए गए बयान को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई है।
 
कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मेरे ऊपर कांग्रेस आरोप लगाती रहती है। मैंने जो मुद्दा उठाया वो सही था। अगर चुनाव आयोग से मुझे नोटिस आता है तो मैं इसका उत्तर भी दूंगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Indore Election History: इंदौर की 5 नंबर विधानसभा में 2 रिकॉर्ड बनाए हैं महेन्द्र हार्डिया ने