गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. करियर विकल्प
Written By ND

पूरक पास छात्रों को इंजीनियरिंग में प्रवेश

जयंतीलाल भंडारी

पूरक पास छात्रों को इंजीनियरिंग में प्रवेश -
ND

मैंने इसी वर्ष 68 प्रतिशत अंकों के साथ कृषि विषय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। मैं इग्नू से बीसीए करना चाहता हूँ। इग्नू के अलावा और किन संस्थानों से कम्प्यूटर संबंधी डिप्लोमा किया जा सकता है? -वैदिक जैन -हेमन्त परमार

- बीसीए की डिग्री देवी अहिल्या विवि को छोड़कर किसी भी दूरस्थ शिक्षा के विवि से की जा सकती है। लेकिन रोजगार की दृष्टि से कृषि क्षेत्र में 12वीं के बाद बीसीए की डिग्री का महत्व कम होगा। आप पीएटी, सीपीएटी के माध्यम से भी कृषि के क्षेत्र में उपयुक्त पाठ्यक्रम कर सकते हैं।

मैंने इसी वर्ष पीसीएम ग्रुप से प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। मुझे 60 प्रतिशत अंक मिले हैं। क्या मैं एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग या पायलट ट्रेनिंग में प्रवेश ले सकती हूँ? इस क्षेत्र के कॉलेजों की जानकारी भी दें। -निकिता मंत्री

- एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के अच्छे कॉलेजों में प्रवेश के लिए आईआईटी की परीक्षा देनी होती है। पायलट बनने के लिए पीसीएम के विद्यार्थी पात्रता रखते हैं। इच्छुक आवेदकों को अपना रजिस्ट्रेशन देश के किसी भी फ्लाइंग क्लब में करवाना होता है, ट्रेनिंग में सफल होने पर पायलट लाइसेंस मिलता है। 250 घंटे की उड़ान पूरी करने वाले ट्रेनी को आकर्षक वेतन पर रोजगार मिलता है। हालाँकि पायलट ट्रेनिंग की फीस अधिक होती है। इस कोर्स हेतु मध्यप्रदेश फ्लाइंग क्लब इंदौर, भोपाल तथा अन्य सरकारी, प्राइवेट क्लबों से संपर्क किया जा सकता है।

मुझे बारहवीं कक्षा में रसायन विषय में पूरक मिली है। क्या मैं बारहवीं क्लीअर करके इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकती हूँ। मैं पीसीएम के अलावा और किस क्षेत्र में जा सकती हूँ?- सुरभि जै

- पूरक परीक्षा देकर 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद कितने भी प्रतिशत अंक आए, इंजीनियरिंग में प्रवेश की संभावना बनी रहेगी। पीसीएम के विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर आधारित हर क्षेत्र में अवसर हैं।

मैं पीसीएम का विद्यार्थी हूँ। 12वीं के बाद मैंने सीईटी और पीईटी की परीक्षा दी थी। सीईटी के "बी" ग्रुप में मेरी 12वीं रैंक है तथा पीईटी में 55 प्रतिशत अंक हैं। मेरा रूझान इंजीनियरिंग में है। कृपया मार्गदर्शन करें क्या करूँ? -समरथ अग्रवाल

- सीईटी में रैंक के कारण एमबीए एमएस में प्रवेश मिल सकता है, किंतु आपका रूझान इंजीनियरिंग की तरफ है तो आपको इंदौर में ही किसी अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है। कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स या सिविल में किसी भी ब्रांच में एडमिशन लिया जा सकता है।

पीसीबी ग्रुप से 12वीं पास की है। पिछली बार पीएमटी में 72 प्रतिशत अंक आने के कारण चयन नहीं हुआ था। इस बार ड्रॉप लेकर पीएमटी दे रहा हूँ। हालाँकि इस बार प्री-इंजीनियरिंग फार्मेसी टेस्ट में मेरा चयन 116 मेरिट क्रम पर हुआ है। मार्गदर्शन दें क्या करूँ? -सुरेश माहेश्वर

- वास्तव में पीएमटी में चयन बहुत कठिन है। आप कुछ दिन मन लगाकर पीएमटी की तैयारी करें, लेकिन इसे पीएमटी का अंतिम अवसर ही मानें क्योंकि फार्मेसी का अच्छा कॉलेज आपको इंदौर में भी मिल जाएगा। आपके दृष्टिकोण से अगर डॉक्टर बनना संकल्प होना चाहिए तो फार्मेसी के रूप में करियर विकल्प भी होना चाहिए।