गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. गुरु-मंत्र
  4. Bill Gates Advice for Graduates
Written By

मोटिवेशनल: काश ये 5 बातें मुझे किसी ने ग्रेजुएशन के समय बताई होती- Bill Gates

Bill Gates Advice for Graduates
Bill Gates Advice for Graduates
कॉलेज के आखरी दिन वाइट शर्ट पर सबके थॉट लिखवाना आज की जनरेशन में काफी आम है। हां, उन थॉट को घर आकर पढ़ना आपके लिए चैलेंजिंग ज़रूर हो सकता है क्योंकि आपकी उमीदें पूरी तरह से टूट चुकी होती हैं। कॉलेज लाइफ हमें नया एक्सपीरयंस और कई नए दोस्त देती है। कॉलेज के ज़रिए ही हम अपने करियर को चुन पाते हैं। भले ही आप कितना ही बोल लें "क्या बेकार कॉलेज है यार" पर कहीं न कहीं आपने भी अपनी कॉलेज लाइफ एन्जॉय ज़रूर की होगी। हाल ही में नॉर्थेर्न एरिज़ोना यूनिवर्सिटी (Northern Arizona University) में बिल गेट्स ने भी अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि काश मैंने ग्रेजुएशन के समय ये 5 बात सुनी होती।

हालांकि बिल गेट्स ने अपनी ग्रेजुएशन कभी पूरी नहीं की है। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की शुरुआत करने के लिए कॉलेज के तीसरे सेमेस्टर में ही ड्रॉपआउट ले लिया था। पर उन्हें लगता है कि आज की जनरेशन को इन बातों के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए। चलिए जानते हैं बिल गेट्स की 5 कॉलेज लाइफ टिप्स के बारे में....
Bill Gates Advice to youth

1. आपकी लाइफ वन एक्ट प्ले नहीं है : आपको इस वक़्त करियर की राइट चॉइस को लेकर काफी प्रेशर फील होता होगा। साथ ही आपको लगता होगा कि आपके द्वारा लिया गया फैसला परमानेंट है पर ऐसा नहीं है। बिल गेट्स को भी अपना स्कूल छोड़ने के बाद लगता था कि वो हमेशा माइक्रोसॉफ्ट के लिए ही काम करेंगे पर वो आज फिलानथ्रॉपी का काम करते हैं। साथ ही क्लाइमेट चेंज, हेल्थ और एजुकेशन के लिए भी कई इनोवेशन करते रहते हैं।

2. कंफ्यूज होना आम है : अगर आप सोचते हैं कि आप स्मार्ट होने के बाद भी अपने करियर में प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं तो आपको पैनिक नहीं होना चाहिए क्योंकि कंफ्यूज होना आम है। आपको जो नहीं पता है आपको वो सीखने में प्राथमिकता देनी चाहिए। आपके कलीग, सीनियर या मेंटर आपकी सोचने की क्षमता को बढ़ावा देते हैं।

3. इम्पोर्टेन्ट प्रॉब्लम को हल करने वाले काम करें : आप अपने करियर की शुरुआत में चैलेंज को देखकर कभी-कभी परेशान हो जाते होंगे पर आपको अपना दिन इम्पोर्टेन्ट प्रॉब्लम को हल करने में गुज़ारना चाहिए जिससे आपको आगे काम करने में मोटिवेशन मिले।

4. दोस्ती की तगत को कम मत समझो : आपको हमेशा अपना दोस्त याद होगा जो कॉलेज या स्कूल में आपके पास बैठता था। बिल गेट्स ने अपने दोस्त पॉल एलन के साथ माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत की थी जो उनके स्कूल के फ्रेंड थे। आपके दोस्त सिर्फ क्लासमेट नहीं बल्कि आपके नेटवर्क हैं जिनके साथ शयद आप फ्यूचर में काम करें।

5. अगर आप खुद को थोड़ा रेस्ट देते हैं तो आप अलसी नहीं हैं : यंग ऐज में बिल गेट्स, वीकेंड्स और वेकेशन जैसी चीज़ों पर यकीन नहीं करते थे उन्हें सिर्फ काम ही दिखता था। समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि ज़िंदगी सिर्फ काम नहीं है।