शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Mahindra Scorpio N Features
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जून 2022 (20:38 IST)

Mahindra Scorpio N के धांसू फीचर्स मार्केट में मचा देंगे तहलका

Mahindra Scorpio N के धांसू फीचर्स मार्केट में मचा देंगे तहलका - Mahindra Scorpio N Features
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) को लांच कर दिया। स्कॉर्पियों के चाहने वालों को इसका बेसब्री से इंतजार था। कंपनी ने पहली 25000 बुकिंग के लिए 11.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत रखी है। एक्सटीरियर- इंटीरियर के अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खास ध्यान रखा गया है।

तो शुरुआत सेफ्टी फीचर्स से ही करते हैं। नई स्कॉर्पियो एन की लंबाई 4662 mm, चौड़ाई 1917 mm और ऊंचाई 1870 mm है। नई एसयूवी सीट में 2750 मिमी व्हीलबेस है। Mahindra Scorpio N में 7 बॉडी कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें डीप फ़ॉरेस्ट, नेपोली ब्लैक, एवरेस्ट व्हाइट, रेड रेज, डैज़लिंग सिल्वर, रॉयल गोल्ड और ग्रैंड कैनियन शामिल हैं।

Mahindra Scorpio N में क्रैश कम्पलाइंट स्ट्रेक्चर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीकल डायनमिक कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्रीफिल, ई-कॉल, एसओएस स्विच ISOFIX और i-SIZE कम्पैटिबिलिटी जैसे फीचर्स हैं। साथ ही नई Mahindra Scorpio N 6 में एयरबैग (फ्रंट+साइड+कर्टेन) हैं।

इंजन के 2 विकल्प : इस नई एसयूवी में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहले ऑप्शन में TGDi mStallion (पेट्रोल) इंजन दिया गया है, जो 149.14 kW की शक्ति (203PS) और 380Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

दूसरा विकल्प mHawk (डीजल) इंजन का मिलता है, जो 128.6kW की शक्ति (175 PS) और 400 Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों में ही 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। डीजल पर 4X4 का ऑप्शन मिलता है।

होश उड़ा देंगे ये फीचर्स :  रूफ रेल, सनरूफ, शार्क-फिन एंटीना, लोड बेयरिंग स्की रैक।
स्पॉइलर, साइड ओपनिंग टेल गेट, लंबा स्टैक्ड एलईडी टेल लैंप, स्कॉर्पियो स्टिंग क्रोम विंडो लाइन।
डायमंड कट R18 और R17 अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम।
एलईडी प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग जैसे फीचर्स हैं।

नई टेक्नोलॉजी का भी ध्यान : Mahindra Scorpio N में नई टेक्नोलॉजी की बात करें तो नेविगेशन के साथ 20.32 सेमी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ AdrenoX, अमेज़न एलेक्सा बिल्ट-इन, What3words (w3w)- एलेक्सा इनेबल्ड।

एंड्रॉइड ऑटो टीएम (वायर्ड और वायरलेस), Apple CarPlay कम्पैटिबिलिटी (वायर्ड और वायरलेस), सोनी 3डी ऑडियो -12 स्पीकर डुअल चैनल सब-वूफर के साथ, रियर एसी मॉड्यूल के साथ डुअल जोन FATC, डुअल कैमरा - फ्रंट और रियर, वायरलेस चार्जर, टायर डायरेक्शन मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स हैं।

कैसा है इंटीरियर : कॉफी ब्लैक लेदरेट इंटीरियर्स, 17.78 सेमी कलर ड्राइवर इन्फॉर्मेशन डिसप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और क्रूज कंट्रोल्स, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6 और 7 सीट का ऑप्शन, दूसरी रो के साथ 6 सीटर कैप्टन सीट का ऑप्शन, तीसरी पंक्ति की सीटों को फोल्ड और टम्बल करने का ऑप्शन, लम्बर एडजस्ट ड्राइवर सीट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट।

सेंटर कंसोल व मेटल फिनिश्ड ड्यूल रेल्स के साथ ड्यूल टोन डैशबोर्ड, ड्राइवर के लिए वन टच पॉवर विंडो, वहीं सह-चालक के लिए एंटी-पिंच विंडो दी गई है। दूसरी रो में एसी मॉड्यूल, ग्लोव बॉक्स कूलिंग एंड लैंप, सन ग्लास होल्डर जैसे फीचर्स हैं।
ये भी पढ़ें
एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री, फडणवीस होंगे डिप्टी सीएम