मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Indian auto customers becoming safety-conscious, willing to pay more for safer cars : Survey
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (21:47 IST)

कारों में सिक्योरिटी फीचर्स के लिए ग्राहक 30000 रुपए अधिक खर्च करने को तैयार, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा

कारों में सिक्योरिटी फीचर्स के लिए ग्राहक 30000 रुपए अधिक खर्च करने को तैयार, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा - Indian auto customers becoming safety-conscious, willing to pay more for safer cars : Survey
देश के कार ग्राहक अब सुरक्षा को लेकर अधिक सजग होते जा रहे हैं और वे सुरक्षित कारों के लिए खरीदारी का अपना बजट भी बढ़ाने से संकोच नहीं कर रहे हैं।
 
कारट्रेड टेक के ब्रांड ‘मोबिलिटी आउटलुक’ के एक सर्वेक्षण के अनुसार, करीब एक-तिहाई ग्राहक बेहतर सुरक्षा उपकरणों के लिए 30,000 रुपए अधिक देने को भी तैयार हैं। यह सर्वेक्षण करीब 2.7 लाख ग्राहकों के बीच कराया गया।
 
इस सर्वेक्षण में सहयोगी के तौर पर शामिल फर्म फ्रॉस्ट ऐंड सुलिवन के मुताबिक करीब तीन-चौथाई प्रतिभागी अपनी अगली कार की खरीद के समय फोर या फाइव स्टार रेटिंग वाले वाहनों को तरजीह देंगे। इसके लिए ग्राहक अपना बजट भी बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
 
हालांकि इस सर्वेक्षण से यह भी सामने आया कि अभी 27 प्रतिशत लोग वाहनों के सुरक्षा मानकों एवं उपकरणों को लेकर जागरूक नहीं हैं, लेकिन सरकार की तरफ से बुनियादी सुरक्षा मानकों को अनिवार्य किए जाने से लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
 
वाहनों में अब एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), एयरबैग और रोल-ओवर मिटिगेशन जैसे सुरक्षा उपकरणों को तरजीह दी जा रही है और ग्राहक भी इसे लेकर जागरूक हुए हैं।
 
इस सर्वेक्षण से यह भी सामने आया कि लोग पुराने वाहनों की तुलना में नए वाहनों को कहीं ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। करीब 45 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि सुरक्षा रेटिंग से इतर नए वाहन पुराने वाहनों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होंगे।
 
मोबिलिटी आउटलुक की संचालक फर्म कारट्रेड टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (उपभोक्ता कारोबार) बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि वाहन उद्योग इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा है जिसमें सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं को अहमियत दी जा रही है।
ये भी पढ़ें
CBI निदेशक का कार्यकाल अब 2 की बजाय 5 साल का होगा, संसद की मंजूरी मिली