रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Citroen C3 Aircross Dhoni Edition launched, priced from Rs 11.82 lakh
Last Updated : बुधवार, 19 जून 2024 (18:07 IST)

धोनी लवर्स के लिए Citroen C3 Aircross Dhoni Edition लॉन्च, कीमत 11.82 लाख

धोनी लवर्स के लिए Citroen C3 Aircross Dhoni Edition लॉन्च, कीमत 11.82 लाख - Citroen C3 Aircross Dhoni Edition launched, priced from Rs 11.82 lakh
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition launched : Citroen India ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अपने ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में अपनी लोकप्रिय एसयूवी, Citroen ‘Dhoni Edition’ C3 Aircross लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है। इस ‘Dhoni Edition’ C3 एयरक्रॉस को धोनी के फैंस और क्रिकेट का जूनून रखने वाले ग्राहकों के लिए निकाला गया है। इस लिमिटेड एडिशन गाड़ी की केवल 100 यूनिट्स ही आएंगी।
क्या कहा कंपनी ने ‘धोनी एडिशन’ C3 एयरक्रॉस में कस्टम एक्सेसरीज और डिजाइन दिया गया है, जो इसे क्रिकेटप्रेमियों और ऑटोमोटिव प्रशंसक दोनों को समान रूप पसंद आ सकता है। प्रत्येक वाहन धोनी डिकल, कलर-कोऑर्डिनेटेड सीट कवर के साथ-साथ कुशन पिलो, सीट बेल्ट कुशन, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट और फ्रंट डैशकैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ सभी ‘धोनी एडिशन’ C3 एयरक्रॉस के ग्लव बॉक्स में MS Dhoni गूडीज भी दिए जाएंगे।
 
सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड निदेशक शिशिर मिश्रा ने इस लॉन्च पर कहा कि “हम C3 एयरक्रॉस के एक्सक्लूसिव ‘धोनी एडिशन’ का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं। इसकी केवल 100 यूनिट्स ही उपलब्ध होगी। हमारे ब्रांड एंबेसडर धोनीनेतृत्व और उत्कृष्टता के प्रतीक हैं – ऐसे गुण जो उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए सिट्रोएन के समर्पण के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं।
क्या है कीमत : Dhoni Edition C3 Aircross आज से भारतभर में सिट्रोन डीलरशिप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। इसकी रेंज 11.82 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होगी। इसके अतिरिक्त C3 एयरक्रॉस की रेंज 8.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होती है।