मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. कैंपस बज़
  6. मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रारूप जारी
Written By WD

मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रारूप जारी

Campus Buzz | मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रारूप जारी
नई दिल्ली। भारत के मेडिकल कॉलेजों में स्नातक स्तर पर होने वाले दाखिले के लिए पहली बार होने वाली प्रवेश परीक्षा 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट' का प्रारूप सीबीएसई ने जारी कर दी है। यह परीक्षा आगामी 13 मई को होगी। प्रवेश परीक्षा में 180 प्रश्नों का पेपर होगा। यह पेपर वस्तुनिष्ठ होगा। इसमें भौतिकी, रसायनशास्त्र और बॉयलोजी से सवाल पूछे जाएंगे।

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी प्रारूप में बताया गया है कि छात्रों का परीक्षा सेंटर पर मशीन ग्रेडबल शीट दी जाएगी। इसमें करीब 3 घंटे का पेपर होगा। हरेक प्रश्न 4 अंकों का होगा। तीन घंटे की इस परीक्षा में छात्रों को चार विकल्पों में से एक सही विकल्प को चुनकर अपना जबाव देना होगा। इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी जल्द ही मुहैया कराई जाएगी।