रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. कैंपस बज़
  6. एआईईईई का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
Written By WD

एआईईईई का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

Campus Buzz | एआईईईई का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू
नई दिल्ली। देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों, संस्थाओं और आईआईटी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा में बैठने के इच्छुक छात्र 21 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सीबीएसई द्वारा आयोजित यह परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूपों में आयोजित की जाएगी।

ऑनलाइन परीक्षा 7 मई से 26 मई के बीच होगी। दूसरी तरफ ऑफलाइन परीक्षा 29 अप्रैल को होगी। सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर इससे संबंधित पूरा ब्योरा डाल दिया है।

परीक्षा के सेंटर और जिन संस्थाओं में इसके जरिए दाखिला मिलेगा उसकी लिस्ट भी वेबसाइट पर जारी की गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी और हिन्दी दोनों माध्यमों में होगी। परीक्षा और काउंसलिंग फीस भी विभिन्न वर्ग के छात्रों को जमा करानी होगी।