बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2017-18
  4. Twitter, Union Budget 2017-18, tweet
Written By

टि्वटर पर छाया रहा बजट

टि्वटर पर छाया रहा बजट - Twitter, Union Budget 2017-18, tweet
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट टि्वटर पर इस सप्ताह भारत का आम बजट छाया रहा। 
बजट से संबंधित ट्वीट तो काफी पहले से आने शुरू हो गए थे, लेकिन इस सप्ताह 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बजट के संबंध में कुल 7,20,000 ट्वीट किए गए। 
 
टि्वटर ने बताया कि 'हैशटैगबजट2017' बुधवार को पूरे दिन छाया रहा। बजट पेश किए जाने के तुरंत बाद दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर इस हैशटैग के साथ ट्वीट का प्रवाह बढ़कर डेढ़ हजार ट्वीट प्रति मिनट पर पहुंच गया। 
 
स्वयं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी टि्वटर पर आम लोगों से बजट के बारे में प्रश्न आमंत्रित किए तथा उनके जवाब दिए। टि्वटर ने बताया 'माई क्वेश्चन टू एफएम' तथा 'आस्क योर एफएम' के हैशटैग के साथ उन्होंने सवाल-जवाब के 2 सिलसिले होस्ट किए जिससे बजट के ट्वीट का प्रवाह बढ़ा। 
 
टि्वटर ने इस विशेष अवसर के लिए अपने तरह की पहली पहल करते हुए एक निजी टेलीविजन चैनल और भारतीय स्टेट बैंक के साथ भागीदारी की थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जब कैद से आजाद हुए थे रामलला