रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2012-13
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 17 मार्च 2012 (00:03 IST)

सचिन बने प्रणब मुखर्जी के संकटमोचक

सचिन बने प्रणब मुखर्जी के संकटमोचक -
FILE
केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के संकटमोचक माने जाने वाले वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के लिए शुक्रवार को क्रिकेट के धुरंधर सचिन तेंडुलकर संकटमोचक बन गए

आम बजट के बाद जब आम तौर पर उदासीनता तथा निराशा का माहौल बन रहा था तभी शाम होते होते सचिन के 100वें शतक ने देश को खुशी और उन्माद से भर दिया।

सचिन ने 12 महीने 4 दिन के लंबे इंतजार के बाद अपना महाशतक लगा कर निराश देशवासियों को अपार हर्ष से भर दिया। उनके शतक से पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया।

आम बजट से पहले देश में काफी उत्सुकता का माहौल था। लोगों को उम्मीद थी कि मुखर्जी आम आदमी के हित में सुधारवादी और लोकप्रिय बजट पेश करेंगे, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि उनके बजट में ऐसा कुछ नहीं था।

मुखर्जी के बजट में आम आदमी के हित में कुछ खास घोषणाएं नहीं होने से लोगों में काफी निराशा और उदासीनता भर गई थी। ऐसे में सचिन के शतक से न सिर्फ चारों ओर खुशी और जश्न का माहौल बन गया बल्कि बजट की ओर से लोगों का थोड़ी देर के लिए ही सही ध्यान हट गया। (वार्ता)