आरक्षण : इंडिया वर्सेस इंडिया
बैनर : प्रकाश झा प्रोडक्शन्स, बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप निर्माता : प्रकाश झा, फिरोज नाडियाडवालानिर्देशक : प्रकाश झा संगीत : शंकर-अहसान-लॉयकलाकार : अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण, मनोज बाजपेयी, प्रतीक, तनवी आजमी, मुकेश तिवारी, चेतन पंडित, यशपाल शर्मा, सौरभ शुक्लारिलीज डेट : 12 अगस्त 2011 पिछले दो-तीन दशक में शिक्षा का जो परिदृश्य देश में उभरा है उसको आधार बनाकर प्रकाश झा ने ‘आरक्षण’ नामक फिल्म बनाई है। स्कूल-कॉलेजों में आरक्षण की वजह से एक वर्ग को सीटें सुलभ हुई हैं तो दूसरे वर्ग के लिए अवसरों में कमी आई है। इसके साथ ही कोचिंग और निजी शैक्षिक संस्थानों को भी झा ने आड़े हाथों लिया है जिन्होंने शिक्षा को व्यवसाय का रूप दे दिया है।