‘सरकार राज’ को लेकर उत्साहित ऐश्वर्या
6
जून को रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार राज’ सिनेमाघरों में दिखाई देगी। ऐश्वर्या राय इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इस फिल्म की सफलता का उन्हें विश्वास है। बच्चन परिवार इस फिल्म का विशेष आकर्षण है। ऐश्वर्या को रामगोपाल ने नए अंदाज में प्रस्तुत किया है। इसमें वे एक महिला उद्योगपति की भूमिका में हैं जो बेहद महत्वाकांक्षी है। भारत के ग्रामीण इलाके में वह एक प्लांट लगाना चाहती है। रामू का दावा है कि ऐश्वर्या को इस तरह की भूमिका में देख दर्शक चौंक जाएँगे।‘सरकार राज’ में काम करते समय ऐश्वर्या को बहुत आनंद आया क्योंकि अमिताभ और अभिषेक की मौजूदगी से उसे घरेलू वातावरण मिला। अभिषेक के साथ ऐश्वर्या ज्यादा से ज्यादा फिल्म करना चाहती है ताकि दोनों को वक्त साथ गुजारने का ज्यादा अवसर मिले।