• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ‍google most searched indian movie of 2021
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (13:45 IST)

सूर्या की 'जय भीम' ने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को पछाड़ गूगल की सर्च लिस्ट में पहले स्थान पर बनाई जगह

सूर्या की 'जय भीम' ने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को पछाड़ गूगल की सर्च लिस्ट में पहले स्थान पर बनाई जगह | ‍google most searched indian movie of 2021
गूगल की तरफ से हर साल एक लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें बताया जाता है कि गूगल पर पूरे साल में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है। हाल ही में गूगल ने अपनी ईयर इन सर्च 2021 की लिस्ट जारी की है। गूगल ने ऐसी फिल्मों की लिस्ट भी जारी की है जिन्हें साल 2021 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।

 
गूगल की इस लिस्ट में साउथ एक्टर सूर्या की 'जय भीम' ने सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है। तमिल कानूनी ड्रामा ‍फिल्म 'जय भीम' इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ओटीटी पर रिलीज हुई यह फिल्म जातिगत भेदभाव और पुलिस की प्रताड़ना पर दर्शाई गई है।
 
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' है। शेरशाह भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर सलमान खान की 'राधे', चौथे नंबर पर अक्षय कुमार की 'बेलबॉटम' है। 
 
लिस्ट में पांचवे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म 'एटर्नल्स' है। मार्वल स्टूडियोज की फिल्म एटर्नल्स इस लिस्ट में शामिल होने वाली टॉप रैंक की विदेशी फिल्म है। 
 
साल 2021 में गूगल पर सर्च की गई टॉप 10 फिल्में-
1. जय भीम
2. शेरशाह
3. राधे
4. बेलबॉटम 
5. एटर्नल्स
6. मास्टर
7. सूर्यवंशी
8. गॉडजिला वर्सेज कोंग
9. दृश्यम 2
10. भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया
 
ये भी पढ़ें
आर्या 2 रिव्यू : सुष्मिता सेन ने बनाया सीजन 2 को देखने लायक