- मनोरंजन
» - बॉलीवुड
» - मिर्च-मसाला
सोहा से गुस्सा हुए सैफ
सोहा अली खान की छवि कभी भी हॉट नायिका की नहीं रही है, लेकिन पिछले दिनों सोहा ने एक पत्रिका के लिए हॉट पोज़ दिए। सोहा का यह अंदाज देख सब चकित रह गए। खबर है कि सोहा के इस गरमा-गरम कारनामे से उनके भाई साहब सैफ अली खान का पारा चढ़ गया। सोहा की यह हरकत उनको पसंद नहीं आई। उन्होंने सोहा को अपनी नाराजगी कड़े लफ्जों में बताई और यह चेतावनी दी कि आइंदा वे इस तरह की हरकत नहीं करें। सोहा को डराने वाले सैफ, करीना पर गरज कर बताएँ तो जानें क्योंकि करीना के मुकाबले तो सोहा की यह हरकत कुछ भी नहीं है।