शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सरकार राज यात्रा

सरकार राज यात्रा -
IFM
’सरकार राज’ फिल्म में राजनीति को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इसलिए रामगोपाल वर्मा इस फिल्म का प्रचार राजनीति वाली स्टाइल में करना चाहते हैं। जुलूस, यात्रा, रैली जैसे विचार उनके दिमाग में हैं।

मुंबई में वे एक खुले मैदान में सभा आयोजित करने वाले थे, लेकिन अमिताभ की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखकर उन्हें अपना इरादा त्यागना पड़ा। अब वे देश के खास शहरों में यात्रा निकालने की सोच रहे हैं।

इस यात्रा में झंडे, बैनर, जीप और ढेर सारे लोग होंगे। इसे नागरे परिवार की यात्रा कहा जाएगा क्योंकि फिल्म में अमिताभ और अभिषेक को इसी नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि ये यात्रा फिल्म के प्रदर्शित होने के एक सप्ताह बाद आयोजित की जाएगी।

बच्चन परिवार के फिल्म में होने की वजह से पहले सप्ताह में दर्शक सिनेमाघर में खींचे चले आएँगे और दूसरे सप्ताह में इस तरह की यात्रा आयोजित कर माहौल बनाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार राज यात्रा मुंबई, दिल्ली, इन्दौर, लखनऊ और हैदराबाद में निकाली जाएगी।