शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

विनोद खन्ना ने खरीदा 30 करोड़ रु. का फ्लेट

विनोद खन्ना ने खरीदा 30 करोड़ रु. का फ्लेट -
IFM
मुंबई की पलाज़ों बिल्डिंग के ‘बी’ विंग की 13 वीं मंजिल स्थित फ्लेट को पिछले दिनों विनोद खन्ना ने खरीदा। इस फ्लेट की कीमत एक लाख बीस हजार रुपए प्रति वर्ग फुट है। ढाई हजार वर्ग फीट ककीमत 30 करोड़ रुपहोतहै। समुद्र किनारे स्थित इस फ्लेट में विनोद खन्ना अपनी पत्नी के साथ रहेंगे।

पिछले दिनों विनोद खन्ना ने टीवी के एक धारावाहिक में काम करना मंजूर किया था। जब उनसे छोटे परदे पर आने की वजह पूछी गई तो उन्होंने जवाब दिया था कि उन्हें पैसों की जरूरत है, इसलिए वे काम कर रहे हैं।

टीवी पर आने की वजह शायद फिल्मों में काम न मिलना हो। विनोद खन्ना, धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, ऋषि कपूर जैसे अभिनेता अमिताभ बच्चन के समकालीन रहे हैं। अमिताभ अभी भी माँग में हैं और उनको ध्यान में रखकर फिल्म लिखी जा रही है। लेकिन उनके समकालीन अभिनेता खाली बैठे हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें अपेक्षानुरूप काम क्यों नहीं मिल रहा है? विनोद खन्ना भी इसी उधेड़बुन में हैं।