रॉक स्टार : फर्स्ट लुक
रॉक स्टार के प्रति उत्सुकता के कई कारण हैं। इसे इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है जिनके खाते में जब वी मेट और लव आज कल जैसी सफल फिल्में जमा हैं। युवा के चहेते रणबीर कपूर फिल्म के हीरो हैं। शम्मी कपूर अभिनीत यह आखिरी फिल्म है।
11
नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर ‘बॉडीगार्ड’ के साथ दिखाया जा सकता है। नरगिस फखरी नामक नई हीरोइन इस फिल्म के जरिये अपना करियर आगाज करने जा रही हैं। फिल्म के निर्माण के दौरान नरगिस और रणबीर की नजदीकियों के काफी चर्चे सुनने में आए थे। फिल्म में संगीत दिया है ए.आर. रहमान ने और फिल्म से जुड़े लोगों की बातों पर यकीन किया जाए तो आने वाले दिनों में यह धूम मचाने वाला है।