रितिक लेंगे बारबरा मोरी का चुंबन!
राकेश रोशन के फिल्मक्रॉफ्ट बैनर के तले अनुराग बसु ‘काइट्स’ फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में रितिक रोशन, कंगना और बारबरा मोरी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। खबर है कि निर्देशक महोदय चाहते हैं कि फिल्म में रितिक और बारबरा के बीच चुंबन दृश्य फिल्माया जाए, जबकि निर्माता राकेश रोशन इसके खिलाफ हैं। अनुराग बसु की फिल्मों में चुंबन दृश्य आम बात है, लेकिन संभवत: रितिक की इमेज को ध्यान में रखते हुए राकेश इस तरह का दृश्य नहीं चाहते हैं। राकेश रोशन के दिमाग में यह बात भी होगी कि रितिक बच्चों में भी बेहद लोकप्रिय हैं और इस तरह के दृश्यों से उनकी छवि पर असर पड़ सकता है। हालाँकि ‘धूम 2’ में रितिक और ऐश्वर्या के बीच चुंबन दृश्य था, जिसको लेकर बच्चन परिवार नाराज हो गया था। कुछ हीरो अभी भी चुंबन दृश्यों से परहेज करते हैं, जिनमें शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर है। वहीं इमरान हाशमी जैसे नायक भी हैं, जिनकी फिल्म में चुंबन दृश्य नहीं हो तो खबर बन जाती है। अनुराग बसु और राकेश रोशन में से किसकी बात मानी जाती है, इसक पता आने वाले दिनों में चलेगा।