चर्चा में कैसे रहा जाए और लोकप्रियता का किस तरह लाभ उठाया जाए, यह बात भला राखी सावंत से बेहतर कौन जानता है? राखी के हर कदम के पीछे यह आशंका व्यक्त की जाती है कि कहीं यह पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं है।
फिल्मों में राखी को अपेक्षानुरुप काम नहीं मिल रहा है। यह देखते हुए वे एक बार फिर छोटे परदे की ओर मुड़ी हैं।
ज़ी नेक्सट पर राखी का नया शो शुरू होने जा रहा है, जिसमें राखी सैलिब्रिटिज़ से सवाल-जवाब करती हुई नजर आएँगी। फिलहाल इस शो का नाम ‘राखी का फोन आया है’ रखा गया है, जिसे बाद में बदला भी जा सकता है।
इसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोग बुलाए जाएँगे जो राखी के साथ हर विषय पर बात करेंगे। टीवी पर राखी एक लोकप्रिय नाम है। उन्होंने जिन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है उन्हें ज्यादा से ज्यादा दर्शकों ने देखा है। इस बात को ध्यान में रखकर यह शो शुरू किया जा रहा है।