• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

धूम्रपान करना जारी रखेंगे शाहरुख

शाहरुख सिगरेट
PR
किंग खान शाहरुख ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें बताया गया था कि वे जल्दी ही अपनी धूम्रपान की आदत को छोड़ने जा रहे हैं। शाहरुख के अनुसार उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है और वे सिगरेट पीना जारी रखेंगे।

खबरों में बताया गया था कि केरल के एक समाचार पत्र को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने बच्चों की खातिर सिगरेट छोड़ने की बात कही थी। शाहरुख 22 वर्ष की उम्र से धूम्रपान कर रहे हैं।

आईपीएल स्पर्धा के दौरान उन्होंने स्टेडियम में खुलेआम सिगरेट पी थी और इस वजह से उन्हें स्वास्थ्य मंत्री रामदास की फटकार भी सुननी पड़ी थी। रामदास के मुताबिक शाहरुख द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने से युवाओं में गलत संदेश जाता है।