तीन फिल्मों का निर्माण करेंगे अजय
इन दिनों अधिकांश अभिनेता एक साथ कई फिल्में बना रहे हैं। फिर भला अजय देवगन कैसे पीछे रहते। ’यू मी और हम’ को मिली प्रशंसा से उत्साहित अजय भी अपने बैनर का विस्तार कर रहे हैं। वे अपने बैनर देवगन फिल्म्स तले तीन फिल्मों का निर्माण करने जा रहे हैं। एक फिल्म का निर्देशन अजय खुद करेंगे। दूसरी फिल्म का निर्देशन का जिम्मा उन्होंने रोहित शेट्टी को सौंपा है। तीसरी फिल्म की पटकथा फिलहाल तैयार की जा रही है, इसलिए इसके बारे में घोषणा बाद में की जाएगी। फिल्म निर्माण के साथ-साथ अजय अभिनय भी जारी रखे हुए हैं। ‘गोलमाल रिटर्न, टूनपुर का सुपरहीरो, राजनीति और लंदन ड्रीम्स उनकी आने वाली फिल्में हैं।