गायत्री दूसरी बार माँ बनीं
आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘स्वदेश’ में शाहरुख खान की नायिक बनकर रातों-रात चर्चित हुई गायत्री जोशी ने रविवार 25 मई को मुंबई के ब्रीच केंडी अस्पताल में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया। गायत्री का एक बेटा पहले से है, जिसका नाम विधान है। गायत्री और उनके पति विकी ओबेरॉय अब अपने दूसरे बेटे का नाम सोच रहे हैं। ‘स्वदेश’ के बाद गायत्री को फिल्में नहीं मिलीं, तो बजाय संघर्ष कर उन्होंने फौरन शादी कर ली और सबको चौंका दिया। हो सकता है कि अपने बच्चों के थोड़ा बड़ा होने के बाद गायत्री फिर से अभिनय की ओर रुख करें।