फिल्मकार मुजफ्फर अली ने फिल्म ‘उमराव जान’ बनाने के बाद चुप्पी साध ली थी। कश्मीर की पृष्ठभूमि पर ‘जूनी’ नाम से एक फिल्म की शुरुआत उन्होंने की थी, मगर वह आज तक नहीं बन पाई है। इस फिल्म की नायिका डिम्पल कापडि़या थी।
जोधा अकबर, राजा रवि वर्मा जैसी ऐतिहासिक फिल्मों से उत्साहित होकर मुजफ्फर अली ऐतिहासिक फिल्मों के मैदान में ‘नूरजहाँ - जहाँगीर’ लेकर आने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने नायिका का चयन कर लिया है।
पिछले दिनों भारत में प्रदर्शित पाकिस्तानी फिल्म ‘खुदा के लिए’ की नायिका अभिनेत्री इमान अली को उन्होंने नूरजहाँ के लिए पसंद किया है।