शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

आरके बैनर के लिए फिल्म बनाएँगे इम्तियाज!

आरके बैनर के लिए फिल्म बनाएँगे इम्तियाज! -
PR
‘जब वी मेट’ की कामयाबी के बाद इम्तियाज के साथ तमाम निर्माता फिल्म बनाना चाहते हैं। बॉलीवुड के कलाकारों का तो कहना ही क्या, वे इम्तियाज के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं।

सैफ अली इस मामले में सबसे आगे निकले। उन्होंने ‍तत्काल इम्तियाज को अपने लिए फिल्म बनाने के लिए मना लिया। इम्तियाज के लिए तो उन्होंने करीना की भी अनदेखी कर दी।

इम्तियाज ने उनसे कहा कि करीना के बजाय दीपिका पादुकोण पर भूमिका ज्यादा जँचेगी तो उन्होंने यह शर्त भी मान ली। इम्तियाज के साथ कई निर्माता फिल्म बनाना चाहते हैं, लेकिन वे बेहद व्यस्त हैं।

खबर है कि आरके बैनर भी इम्तियाज के साथ फिल्म बनाना चाहता है। इस प्रतिष्ठित बैनर को फिल्म बनाए अरसा हो गया है। रणधीर कपूर चाहते हैं कि इम्तियाय उनके लिए फिल्म निर्देशित करें। उनकी फिल्म में करीना नायिका की भूमिका निभाएँगी।

इम्तियाज ने अभी तो कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन आरके बैनर के लिए फिल्म निर्देशित करना उनके लिए गौरव की बात होगी।