आमिर खान भी दे रहे हैं अन्ना को आइडिए!
अन्ना हजारे के समर्थक देश भर में सांसदों और मंत्रियों के घरों के आगे जमा हो गए और घंटों तक बैठे रहे। ये सुझाव आमिर खान का बताया जा रहा है। अन्ना के एक समर्थक का कहना है कि यह आमिर का आइडिया था कि हमें सभी सांसदों के घर तक जाना चाहिए और उनकी इस बात को गंभीरता से लिया गया। आमिर ने एक पत्र लिखकर अन्ना को समर्थन दिया। एक पत्र उन्होंने प्रधानमंत्री को भी लिखा और इस मामले पर ध्यान देने के लिए कहा। आमिर इन दिनों भले ही चर्चा में नहीं है लेकिन वे अन्ना की टीम से लगातार संपर्क में हैं। फिलहाल इस मामले पर वे कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। लगता है कि अपनी फिल्मों के प्रचार की रणनीति बनाते-बनाते आमिर खान अब अन्ना के लिए भी रणनीति बनाने लगे हैं।