सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Yamala Pagla Deewana Phir Se, Release Date, Gold, Satyamev Jayate
Written By

अक्षय और जॉन से घबराए देओल्स, 'यमला पगला दीवाना फिर से' नहीं रिलीज होगी 15 अगस्त को

अक्षय और जॉन से घबराए देओल्स, 'यमला पगला दीवाना फिर से' नहीं रिलीज होगी 15 अगस्त को - Yamala Pagla Deewana Phir Se, Release Date, Gold, Satyamev Jayate
15 अगस्त को अक्षय कुमार की 'गोल्ड', जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' और धर्मेन्द्र-सनी-बॉबी की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' को रिलीज करने की घोषणा की गई थी। 
 
तीन फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने के कारण मुकाबला दिलचस्प हो गया था। वैसे ये बात तय थी कि किसी एक को पीछे हटना होगा। उम्मीद थी कि जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' की रिलीज डेट चेंज होगी, लेकिन देओल्स को पीछे हटना पड़ा।
 
देओल्स ने मुकाबले से अपनी फिल्म हटा ली। अब उनकी यह फिल्म 31 अगस्त को प्रदर्शित होगी। 
 
तीनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो गए हैं और तीनों में 'यमला पगला दीवाना फिर से' का ट्रेलर ही कमजोर साबित हुआ है। अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर खासा पसंद किया गया है। 
 
परमाणु की सफलता के बाद जॉन अब्राहम का मार्केट गरमा गया है। अक्षय कुमार बड़े सितारे हैं। यही कारण है कि यमला पगला दीवाना फिर से को दो सप्ताह आगे खिसका दिया है और यह सही फैसला भी है। 
ये भी पढ़ें
'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' में चित्रांगदा सिंह दिलाएंगी मीना कुमारी की याद