सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. will akshay kumar show film prithviraj to pm modi actor gave the best answer
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2022 (17:33 IST)

क्या पीएम मोदी को फिल्म 'पृथ्वीराज' दिखाएंगे अक्षय कुमार? एक्टर ने दिया यह जवाब

क्या पीएम मोदी को फिल्म 'पृथ्वीराज' दिखाएंगे अक्षय कुमार? एक्टर ने दिया यह जवाब | will akshay kumar show film prithviraj to pm modi actor gave the best answer
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पृथ्वीराज' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

 
फिल्म 'पृथ्वीराज' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर अक्षय कुमार ने कहा कि वह पृथ्वीराज को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने और इसे अनिवार्य रूप से रखने का सरकार से अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि स्टूडेंट अपने इतिहास के बारे में जानें और क्या वह घटनाएं थी जिसके कारण हम लोग आज यहां तक पहुंचे हैं।
 
जब अक्षय कुमार से पूछा कि क्या वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फिल्म दिखाएंगे। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर पीएम फिल्म देखना चाहते हैं तो वह इसे वैसे भी देखेंगे। अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं क्या दिखाना चाहूंगा, अगर उनको देखना होगी तो वो अपने आप देख ही लेगें। मैं कौन होता हूं दिखाने वाला।' 
 
फिल्म 'पृथ्वीराज' की कहानी में पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी के साथ ही साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए युद्ध को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
'पंचायत 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पंचायत सचिव अभिषेक के सामने आई नई मुश्किलें