• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Wajah Tum Ho, Sana Khan, Censor
Written By

हॉट दृश्यों की भरमार... वजह तुम हो को मिला 'ए' सर्टिफिकेट

वजह तुम हो
विशाल पंड्या की फिल्मों में हॉट दृश्यों की भरमार होती है। उनकी आगामी फिल्म 'वजह तुम हो' का ट्रेलर इन दिनों धूम मचाए हुए है जिसमें कई बोल्ड दृश्य नजर आ रहे हैं। 


 
दो दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है। यानी कि यह फिल्म केवल वयस्क ही देख पाएंगे। फिल्म में सना खान, शर्लिन चोपड़ा, गुरमीत सिंह, शरमन जोशी और रजनीश दुग्गल प्रमुख भूमिकाओं में हैं और इन पर ही ये बोल्ड दृश्य फिल्माए गए हैं। 
 
सेंसर ने इस फिल्म में एक भी कट नहीं लगाया है जिससे बॉलीवुड में संदेश गया है कि सेंसर अब उदार हो गया है। कुछ दिनों पहले आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' में 40 से ज्यादा किसिंग सीन होने के बावजूद फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला। 
 
'वजह तुम हो' में सना खान और गुरमीत चौधरी वकील, शरमन जोशी पुलिस ऑफिसर और रजनीश दुग्गल बिज़नेसमैन की भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिला है और यू-ट्यूब पर अब तक इसे लगभग एक करोड़ नब्बे लाख व्यूज़ मिले हैं। 
फिल्म का ट्रेलर अगले पेज पर...
ये भी पढ़ें
शाहरुख-ऐश्वर्या की फिल्म और करण जौहर की टिप्पणी