रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Shoojit Sircar, Badlapur
Written By

बदलापुर के बाद फिर डार्क कैरेक्टर में नजर आएंगे वरुण धवन

Varun Dhawan
'बदलापुर' में ग्रे शेड्स लिए कैरेक्टर को निभा कर वरुण धवन ने सभी को चौंका दिया था। तब तक वे ज्यादातर हल्की-फुल्की फिल्में ही किया करते थे जिनमें नाच-गाना हुआ करता था। फिल्ममेकर सुजीत सरकार को 'बदलापुर' में वरुण ने खासा प्रभावित किया और उन्होंने अपनी अगली फिल्म में वरुण को ले लिया है। वे इस फिल्म में डार्क और ग्रे शेड्स वाला किरदार निभाएंगे। 

 
वरुण किसी खास इमेज में नहीं बंधना चाहते हैं। एक ओर जहां वे नाच-गाने से भरपूर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' कर रहे हैं तो दूसरी ओर कॉमेडी फिल्म 'जुड़वां 2 भी कर रहे हैं। अब सुजीत सरकार की फिल्म अलग तरह की होगी। 
सुजीत सरकार के साथ काम करना वरुण के लिए अनोखा अनुभव होगा। विकी डोनर (2012), मद्रास कैफे (2013), पीकू (2015) जैसी उम्दा फिल्में सुजीत अब तक निर्देशित कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान बदल सकते हैं 'तैमूर' का नाम