• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tiger Shroff, Varun Dhawan, Alia Bhatt, Siddharth Malhotra, Student of the Year
Written By

स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2... टाइगर के साथ इस 'खान' की बेटी

टाइगर श्रॉफ
करण जौहर ने अपनी हिट फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल की घोषणा कर दी है। पहले भाग को करण जौहर ने निर्देशित किया था जबकि सीक्वल को पुनीत मल्होत्रा बनाएंगे। स्टुडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को बॉलीवुड में लांच किया गया था। सीक्वल में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। टाइगर इस खबर से झूम उठे हैं। कुछ दिनों पहले करण ने उनका स्क्रीन टेस्ट भी लिया था। करण ने इशारा किया है कि वे टाइगर के अपोजिट स्टार किड को लांच करने वाले हैं। 
इस खान की बेटी हो सकती है... अगले पेज पर
 

करण की इस घोषणा से चर्चा चल पड़ी है कि कौन टाइगर के अपोजिट नजर आएंगी। खबर है कि सैफ अली खान की बेटी सारा खान को करण मौका दे सकते हैं। सैफ की बेटी बड़ी हो गई है और फिल्मों में काम करने के लिए उत्साहित हैं। करण और सैफ के बीच बेहतरीन रिश्ते हैं और उसी के आधार पर सैफ की बेटी को करण लांच कर सकते हैं। 
यह कपूर कन्या भी हो सकती है... अगले पेज पर 

टाइगर के अपोजिट संजय कपूर (अनिल कपूर के छोटे भाई) की बेटी शनाया कपूर भी हो सकती हैं। शनाया इस समय 16 वर्ष की हैं और फिल्मों में आने के‍ लिए उत्सुक हैं। 
तीन स्टार्स विशेष भूमिका में... अगले पेज पर

सूत्रों का कहना है कि वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में कैमियो निभा सकते हैं। सीक्वल का पहली कहानी से कोई ताल्लुक नहीं होगा। यह एक नई कहानी होगी। इन तीनों स्टार्स को इसलिए जोड़ा जा सकता है ताकि दर्शकों के दिमाग में पुरानी फिल्म की याद ताजा हो जाए।
 
ये भी पढ़ें
सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया भी ट्यूबलाइट में