इस वजह से लता मंगेशकर ने छोड़ दिया था हमेशा के लिए स्कूल जाना
दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर ने एक से बढ़कर एक गानों में अपनी आवाज दी है। लता मंगेशकर के कंठ से निकलने वाली आवाज सीधे लोगों के दिलों को छूती हैं। लता मंगेशकर को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी सहित छह विश्वविद्यालयों से मानक उपाधि से नवाजी जा चुकी लता मंगेशकर ने कुछ ही दिन स्कूल में पढ़ाई की हैं। लता जी ने पूरी पढ़ाई अपने घर से की वह स्कूल से एक कक्षा भी पूरी नहीं पढ़ीं।
4 भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता मंगेशकर को अपने छोटे भाई-बहनों से बहुत प्यार रहा है। लता मंगेशकर ने बताया था कि वो केवल 2 दिन ही स्कूल गई है। घर की स्थिति के चलते वह स्कूल नहीं जा सकी। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।
एक शो के दौरान लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा ने बताया था कि जब कोल्हापुर के आगे सांगली में 5 साल की उम्र में दीदी स्कूल जाती थी, तो मैं भी उनका हाथ पकड़ के उनके साथ स्कूल चली जाती थी, मैं बहुत छोटी सी थी, मैं उन्हें छोड़ती नहीं थी। स्कूल में बिछे दरीचे पर मैं भी दीदी के पास बैठ जाती थी। 8 दिन के बाद मास्टर ने कहा, एक लड़की की फीस में दो लड़कियां बैठेंगी क्या, जाओ इसे घर छोड़कर आओ। बस इसी बात पर दोनों बहनें रोते हुए घर लौटीं, और इसके बाद कभी स्कूल नहीं गईं।