1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason bharti singh left the kapil sharma show
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (12:54 IST)

'द कपिल शर्मा शो' में नजर नहीं आएंगी भारती सिंह, बताई वजह

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए टीवी पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। यह शो 10 सितंबर से ऑन एयर होगा। इस बार शो में कई पुराने चेहरे नजर नहीं आने वाले हैं। लेकिन कई नए कलाकारों की इस शो में एंट्री भी हुई है। 

 
हाल ही में कृष्णा अभिषेक के 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की खबर सामने आई थी। वहीं अब खबर आ रही है‍ कि भारती सिंह भी इस बार शो में नजर नहीं आने वाली हैं। भारती सिंह ने अपने शो छोड़ने की वजह भी बताई है। 
 
खबरों के अनुसार मीडिया से बात करते हुए भारती सिंह ने कहा, द कपिल शर्मा शो से पहले उन्हें और ब्रेक की जरूरत थी। क्योंकि दूसरा शो लंबा चलने वाला है। हालांकि शो शुरू होने के बाद वो लोग दोबारा मेरे पास आए लेकिन तब तक मैंने कहीं और कमिटमेंट दे दिया था। 
 
उन्होंने कहा, मैंने 'सारेगामापा' को कमिटमेंट दे दी। लेकिन अगर सारेगामा शो और द कपिल शर्मा शो का टाइम क्लैश नहीं हुआ ना तो आप बीच-बीच में मुझे शो में देखेंगे। मैं अब एक मां भी हूं, इसलिए आप मुझे हर शो में देखने की आदत मत डालिए। 
 
ये भी पढ़ें
रणबीर और आलिया महाकाल के दर्शन के लिए प्रशासन के आग्रह के बावजूद नहीं गए: नरोत्तम मिश्रा