1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone mathura new year programme cancelled after saints objection
Last Modified: बुधवार, 31 दिसंबर 2025 (13:27 IST)

1 जनवरी को मथुरा में होने वाला था सनी लियोनी का कार्यक्रम, संतों के विरोध के बाद रद्द हुआ इवेंट

Sunny Leone's event cancelled
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। नए साल के मौके पर मथुरा में सनी लियोनी का कार्यक्रम होने वाला था। लेकिन मथुरा के साधु संतों और धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास की ओर से भी जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम न होने देने का अनुरोध किया गया था।
 
इस आयोजन में सनी लियोनी डीजे के रूप में हिस्सा लेने वाली थीं। यह इवेंट एक जनवरी को एक बार में आयोजित किया जाना था। टिकट आधारित इस इवेंट को लेकर जब यह जानकारी सामने आई, तो स्थानीय संतों ने कड़ा विरोध किया। 
 
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के सदस्य दिनेश फलाहारी ने प्रशासन को पत्र लिखकर इस विरोध की शुरुआत की। उन्होंने कहा, मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की प्रकाश भूमि है, जहां धार्मिक अनुष्ठान और भक्ति की परंपरा है। ऐसे पवित्र स्थान पर मनोरंजन के इस प्रकार के आयोजन से ब्रजभूमि और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचती है। 
 
उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के कार्यक्रम अश्लीलता को बढ़ावा दे सकते हैं और इसलिए इन्हें ब्रजभूमि से दूर रखना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम कराकर आयोजक धार्मिक भावनाओं को भड़काना चाहते हैं। ये लोग धार्मिक नगरी को कलंकित करना चाहते हैं। 
 
संतों के विरोध के बाद आयोजकों ने सनी लियोनी के कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया है। आयोजकों में से एक द ट्रंक बार के पार्टनर मिथुल पाठक ने कहा, यह फैसला स्थानीय भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया। सनी लियोनी मंच पर प्रेजेंटेशन नहीं दे रही थीं, बल्कि केवल डीजे के रूप में मौजूद रहने वाली थीं।
 
आयोजक ने कहा, कार्यक्रम को लेकर गलतफहमियां फैलाई गईं, जबकि सनी लियोनी देश के अन्य कई हिस्सों में बिना किसी विरोध के कार्यक्रम कर रही हैं। हम टिकट के पैसे वापस कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
यश की 'टॉक्सिक' से नयनतारा का धमाकेदार लुक आया सामने, गंगा के किरदार में आएंगी नजर