• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Drishyam, Ajay Devgn, Jackpot, Jism 2
Written By

दृश्यम में सनी लियोन

सनी लियोन
सनी लियोन कितनी पॉपुलर है कि इसकी मिसाल फिल्म 'दृश्यम' में देखने को मिलती है। फिल्म में अजय देवगन को केबल ऑपरेटर बताया गया है। एक रात वह सनी लियोन की फिल्म देखता है और रोमांटिक मूड में आ जाता है।

ऑफिस से वह घर के लिए वह अपने नौकर को यह कह कर निकलता है कि उसके सिर में दर्द हो रहा है इसलिए वह घर जल्दी जा रहा है। नौकर कहता है कि यदि सनी लियोन की फिल्म देखोगे तो दर्द तो होगा ही। घर पहुंच कर जब वह अपनी पत्नी से रोमांटिक बातें करता है तो पत्नी बोलती है कि क्या आज सनी लियोन की फिल्म देखी है? अजय जवाब देता है कि हां। पत्नी पूछती है कि जिस्म 2 या जैकपॉट। तो जवाब मिलता है 'जैकपॉट'।