• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Celina Jaitley, Condom Ad
Written By

सनी लियोन को सेलिना जेटली ने दिया समर्थन

सनी लियोन
सनी लियोन और सेलिना जेटली के बीच कुछ महीने पहले जम कर विवाद हुआ था जब सेलिना ने सनी और उनके पति डेनियल वेबर पर अपना घर गंदा करने का आरोप लगाया था। सेलिना जेटली की सनी लियोन किरायेदार हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अब सेलिना ने सनी को सपोर्ट किया है। 
हाल ही में एक नेता ने सनी लियोन द्वारा किए गए कंडोम के विज्ञापन को भारत में बलात्कार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सेलिना का कहना है कि भले ही सनी लियोन से उनके मतभेद हो, लेकिन उनका मानना है कि कंडोम का विज्ञापन नहीं बल्कि लोगों की गंदी मानसिकता बलात्कार के लिए जिम्मेदार है। सेलिना का कहना है कि बलात्कार तब भी होते थे जब कंडोम नहीं होते थे।