रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Arbaaz Khan, Tera Intezaar
Written By

सिर्फ सनी लियोन की खातिर यह फिल्म इस 'खान' ने की

सिर्फ सनी लियोन की खातिर यह फिल्म इस 'खान' ने की - Sunny Leone, Arbaaz Khan, Tera Intezaar
दबंग 3 शुरू होने में देर है और खाली बैठे अरबाज खान को जब एक फिल्म ऑफर हुई तो उन्हें पता चला कि उसकी हीरोइन सनी लियोन हैं। सनी का नाम सुनते ही अरबाज खान ने फौरन फिल्म करने के लिए हां कह दिया। 
 
अरबाज कहते हैं कि फिल्म चुनने की कई वजह होती हैं। स्क्रिप्ट, कलाकार, निर्माता, निर्देशक आदि बातों पर गौर किया जाता है, लेकिन मैंने 'तेरा इंतजार' सिर्फ सनी लियोन के खातिर की है। जब मुझे यह फिल्म ऑफर हुई तब मुझे लगा कि स्क्रिप्ट भी अच्छी होगी। मेकर्स भी भले हैं और ये फिल्म मैंने साइन कर ली।' 
 
तेरा इंतजार 24 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में अरबाज और सनी लियोन हैं। अरबाज का करियर अब सफलता-असफलता से परे हो गया है। उनके लिए यह बात मायने नहीं रखती, लेकिन सनी लियोन के लिए इस फिल्म की सफलता बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में असफल रही हैं। 


 
फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाने लगा है कि सनी का गाना जरूर चलता है, लेकिन फिल्म नहीं। वे अपने दम पर फिल्म को सफल नहीं बना सकती। शायद तेरा इंतजार सनी के सफलता के इंतजार को खत्म करे। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की शर्तों से घिरी रेस 3