रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Bobby Deol, Poster Boys

क्यों भीग गईं सनी देओल की आंखें?

क्यों भीग गईं सनी देओल की आंखें? - Sunny Deol, Bobby Deol, Poster Boys
देओल परिवार के सदस्यों में कुछ बातें कॉमन हैं, इनमें से एक है इनका आपस में प्यार। सभी मिल-जुल कर रहने वाले और एक दूसरे से इस तरह जुड़े हुए हैं जैसे माला में मोती जुड़े रहते हैं। 
 
हाल ही में बॉबी देओल और सनी देओल के बीच प्यार को सभी ने देखा और महसूस किया। अपनी फिल्म पोस्टर बॉयज़ के प्रमोशन के दौरान बॉबी से जुड़ी बातें करने पर सारे पत्रकारों ने सनी देओल की आंखों में अपने भाई बॉबी के लिए प्यार को देखा, उन भावनाओं को देखा जो आंखों से बह रही थी। साथ ही उनके रुंधे गले में अटक रहे शब्दों को भी सुना। 


 
दरअसल फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू चल रहे थे। उस दौरान जब बॉबी ने अपने बुरे दौर की बात की और कहा कि कैसे परिवार ने उन्हें हिम्मत और सहारा दिया। 
 
बॉबी ने बताया “मैं फिल्मों से दूर नहीं हुआ था और ना ही मैं चूज़ी हुआ था, बल्कि फिल्म वाले चूज़ी हो गए थे। मैं तो फिल्मों में अभिनय करना चाहता था, लेकिन कोई रोल ले कर मेरे पास नहीं आ रहा था। ऐसे में मेरा साथ घर वालों ने दिया और आज मैं अपने आपको फिर से पॉलिश कर लोगों के सामने आया हूं।  मैंने अपने आप पर मेहनत की है और अब जब पोस्टर बॉयज़ लोगों के सामने आएगी तो आशा है कि लोग इस फिल्म को देख मेरे काम को सराहेंगे ताकि मुझे और भी काम करने का मौक़ा मिले। मैं ज्यादा फिल्में कर सकूं। 
 
जब इस बारे में सनी से पूछा गया तो उनका कहना था कि हम सब साथ हैं और एक-दूसरे ले लिए हमेशा खड़े हुए हैं, लेकिन जब एक-दूसरे को परेशान देखते हैं तो दर्द तो होता ही है...
 
और ये कह कर स्ट्रांग मैन ने पत्रकारों से गुज़ारिश की कि अगर इस बारे में बात न करके कुछ और बातें कर लें तो बेहतर होगा। उनकी आंखें भीग गईं और गला रूंध गया था। 
 
सनी के फौलादी शरीर में भी इतना प्यारा दिल धड़कता है जान कर खुशी होती है और सुकून भी मिलता है कि पैसे के जोर पर नाचने वाली फिल्मी दुनिया में एक भाई अपने दूसरे भाई के लिए हरदम खड़ा है। 
 
आने वाले दिनों में सनी देओल के बेटे करण भी फिल्मों में काम करते दिखेंगे और सनी की बात माने तो उनमें भी अपने घरवालों के लिए प्यार है और बड़ों के लिए दिल में उतनी ही इज्जत है।
ये भी पढ़ें
जुड़वा 2 : करिश्मा के किरदार को लेकर दबाव में थी जैकलीन फर्नांडीस