शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Karan Singh Magic, Facebook Video
Written By

आमिर सीख रहे है जादू!

आमिर खान
इन दिनों आमिर खान का एक बहुत ही बेहतरीन वीडियो वायरल हो रहा है जो करण सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है। आमिर इस वीडियो में जादू सीखते नज़र आ रहे हैं और करण सिंह जादू कर रहे हैं। वीडियो में करण अपने कार्ड्स की जादूगरी दिखाते हुए आमिर से बातें भी कर रहे हैं और वाकई उन्होंने अपने जादू से वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। यहां आमिर के साथ उनकी पत्नी किरण राव और कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। वीडियो मजेदार है। 
 
करण सिंह एक मशहूर जादुगर हैं जो कि कई सेलीब्रिटिज़ के साथ स्टेज शेयर कर उन्हें अपनी मैजिक ट्रिक्स से चौंका चुके हैं। करण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैं आमिर खान की एक हाउस पार्टी में था और हमने सोचा की इस को फिल्माया जाए। इसे देखें और शेयर करें। जिन्हें यह ट्रिक समझ आ जाए वो मुझे मैसेज करे। वीडियो की खराब क्वालिटी के लिए माफी। 
 
आमिर जल्द ही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने एक खास लुक अपनाया हुआ है जो इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा की कातिलाना अदाएं वोग पर छाई