गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth shukla female fan slips into coma after actor death
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (18:06 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का फैन को लगा गहरा सदमा, पहुंचीं कोमा में

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का फैन को लगा गहरा सदमा, पहुंचीं कोमा में - sidharth shukla female fan slips into coma after actor death
बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत से हर किसी को गहरा सदमा लगा है। परिवार के साथ-साथ सिद्धार्थ के फैंस का भी बुरा हाल है। उनके चाहने वालों को अब तक इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

 
हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर एक फैन कोमा में चली गई हैं। एक डॉक्टर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की है। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की एक फैन उनकी मौत की खबर सुनकर बाथरूम में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली थी।
 
सिद्धार्थ शुक्ला की यह फैन फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है। सिद्धार्थ शुक्ला के दोस्त और डॉक्टर जयेश ठाकर ने अस्पताल में भर्ती फैन की तस्वीर शेयर की है और 'सिडनाज' के फैंस से रिक्वेस्ट की है वो अकेले न रहें और घर-परिवार के लोगों से बात करते रहें।
 
डॉक्टर ने लिखा, दोस्तों, अपने परिवार और दोस्तों से बात करें। अकेले ना रहें। सिद्धार्थ की एक फैन को कल रात अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। क्योंकि वो बाथरूम में बेहोश पड़ी थी। कृपया अपना ख्याल रखें। उसके लिए प्रार्थना करें।
 
सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। बाबुल का आंगन छूटे ना धारावाहिक के साथ छोटे पर्दे पर उन्होंने कदम रखा और बाद में जाने पहचाने से... ये अजनबी, लव यू जिंदगी जैसे धारावाहिकों में भी वह दिखाई दिए, लेकिन बालिका वधू से वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।
 
इनके अलावा, सिद्धार्थ शुक्ला झलक दिखला जा 6, फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7 और बिग बॉस 13 में भी नजर आए। 2014 में शुक्ला ने करण जौहर की फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' से डिजिटल डेब्यू किया था।
 
ये भी पढ़ें
'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे सलमान खान और कैटरीना कैफ, पर्यटन मंत्री से की मुलाकात