शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sidharth Shukla had sent Rs. 20,000 to late actor Pratyusha Banerjee father
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (17:00 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला ने प्रत्यूषा बैनर्जी के पिता को लॉकडाउन में भेजे थे रुपये

सिद्धार्थ शुक्ला ने प्रत्यूषा बैनर्जी के पिता को लॉकडाउन में भेजे थे रुपये | Sidharth Shukla had sent Rs. 20,000 to late actor Pratyusha Banerjee father
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी धारावाहिक 'बालिक वधू' से चर्चा में आए थे। इसमें उन्होंने प्रत्यूषा बैनर्जी के साथ काम किया था। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी। सिद्धार्थ कई बार प्रत्यूषा के घर पर भी गए थे। प्रत्यूषा ने जब आत्महत्या कर ली थी तो सिद्धार्थ बुरी तरह आहत हुए थे। 
 
प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी ने हाल ही में खुलासा किया है कि सिद्धार्थ ने लॉकडाउन के दौरान मदद के तौर पर जबरन 20 हजार रुपये भेजे थे। साथ ही फोन किया था कि किसी भी तरह की मदद चाहिए तो बताइए। 
 
उनके अनुसार प्रत्यूषा और सिद्धार्थ करीबी दोस्त थे। प्रत्यूषा के पिता को वे लगातार मैसेज भेजते रहते थे। सिद्धार्थ की ओर से आखिरी मैसेज उन्हें कुछ दिनों पहले ही मिला था। वह उनसे पूछते थे कि क्या उन्हें किसी मदद की जरूरत है। 
 
सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार शुक्रवार दोपहर उनके परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ओशिवारा श्मशान घाट में हुआ। उनके परिवार में मां रीता शुक्ला और दो बहनें हैं।
ये भी पढ़ें
क्या विद्युत जामवाल ने कर ली नंदिता महतानी से सगाई? इस वजह से लग रहे कयास