• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shubman gill praises vikrant massey starrer 12th fail movie
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (11:26 IST)

शुभमन गिल भी हुए '12वीं फेल' के फैन, पोस्ट शेयर करके बोले- अपने सपनों को कभी मत छोड़ो

शुभमन गिल भी हुए '12वीं फेल' के फैन, पोस्ट शेयर करके बोले- अपने सपनों को कभी मत छोड़ो | shubman gill praises vikrant massey starrer 12th fail movie
Movie 12th Fail: फेमस फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' थिएटर्स में आ चुकी है और अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। 27 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म इंडस्ट्री और दर्शक, दोनों के दिलों को छू रही है। '12वीं फेल' अपनी दिलचस्प कहानी के साथ सबसे अलग है, जिसके साथ दर्शक गहराई से जुड़े है।
 
फिल्म में प्रतिभाशाली कलाकारों की एक टीम है, जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ऑडियंस को हैरान कर दिया है। ऐसे में सभी इन लाजवाब परफॉर्मेंसेज की तारीफ करते नहीं थक रहें जिसमें अब क्रिकेट स्टार शुभमन गिल भी शामिल हो गए हैं। 
 
हाल में शुभमन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, 'बहुत प्रेरणादायक फिल्म 12वीं फेल। यह फिल्म भारत के बारे में बताती है और युवाओं के लिए एक अहम देखने लायक फिल्म है अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ें।
 
जैसे-जैसे यह फिल्म सिनेमा की दुनिया में अपनी छाप छोड़ती जा रही है, साफ दिख रहा है कि 12वीं फेल न केवल उसकी आसमान छूती उम्मीदों पर खरी उतरी है, बल्कि उससे भी आगे निकल गई है।
 
ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित उन लाखों छात्रों के संघर्ष को दर्शाती है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा देते हैं। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से कही ज्यादा है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और रीस्टार्ट करने के लिए प्रोत्साहित करता है। '12वीं फेल' दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हो चुकी है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब अमिताभ बच्चन ने कृति खरबंदा को कहा- मोहतरमा