कुंभ मेले में जाने के बाद कोरोना का शिकार हुए थे श्रवण
फिल्म संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के श्रवण का निधन हो गया। वे कोविड-19 के चपेट में आने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में इलाज करा रहे थे।
श्रवण के बारे में जानकारी मिली है कि वे दो सप्ताह पहले कुंभ मेले में अपनी पत्नी के साथ गए थे। वहां से लौटने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई। पत्नी और बेटा भी कोरोना की चपेट में आ गए। श्रवण को बचाया नहीं जा सका और उनकी पत्नी का इलाज भी अस्पताल में चल रहा है।
श्रवण को ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की भी शिकायत थी। उनके कुंभ जाने के फैसले से उनके कई दोस्त चौंक गए थे क्योंकि कोविड-19 का बहुत ज्यादा खतरा था।
नदीम श्रवण ने 90 के दशक में यादगार संगीत दिया। उस दौर में उनका नाम शीर्ष संगीतकारों में था। बाद में नदीम लंदन चले गए और उनकी जोड़ी टूट गई।