• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. viral audio clip claims eating onion with rock salt can cure covid-19, fact check
Written By

Fact Check: सेंधा नमक के साथ कच्चे प्याज खाने से खत्म हो जाएगा कोरोना? जानिए सच

Fact Check: सेंधा नमक के साथ कच्चे प्याज खाने से खत्म हो जाएगा कोरोना? जानिए सच - viral audio clip claims eating onion with rock salt can cure covid-19, fact check
देश में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उसी रफ्तार से इस घातक संक्रमण से बचने और इलाज के घरेलू उपाय वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सेंधा नमक के साथ कच्चा प्याज खाने से कोरोना का संक्रमण खत्म हो जाता है।

क्या है दावा-

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सेंधा नमक के साथ लाल वाला कच्चा प्याज छीलकर खाने से 15 मिनट बाद ही कोरोना मरीज ठीक हो जाता है।

क्या है सच-

वायरल हो रहे दावे में कोई सच्चाई नहीं है। भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक विंग ने ट्वीट कर बताया कि यह दावा झूठा है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। PIB के मुताबिक, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि सेंधा नमक के साथ कच्चा प्याज खाने से कोरोना वायरस का इलाज किया जा सकता है।



वेबदुनिया की अपने सभी पाठकों से अपील है कि किसी भी मैसेज, वीडियो और ऑडियो को जांचे-परखे बिना विश्वास ना करें और ना ही आगे फॉरवर्ड करें।