शिवाय का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा वीकेंड
शिवाय के कलेक्शन बजट को देखते हुए भले ही कम हो, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। अजय देवगन अभिनीत और निर्देशित फिल्म 'शिवाय' सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने आठवे दिन 4.61 करोड़ रुपये, नौवे दिन 5.40 करोड़ रुपये और दसवे दिन 7.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 17.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। खास बात यह है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' ने दूसरे वीकेंड पर 16.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है यानी कि शिवाय से 13 लाख कम। दिस दिनों में शिवाय अब तक 87.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। संभव है कि यह सौ करोड़ का आंकड़ा छू ले, लेकिन 'शिवाय' के लिए यह कलेक्शन पर्याप्त नहीं है।