शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sherlyn chopra anticipatory bail application gets rejected
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (19:45 IST)

शर्लिन चोपड़ा को कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

शर्लिन चोपड़ा को कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज - sherlyn chopra anticipatory bail application gets rejected
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने राज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

 
खबरों के अनुसार मुंबई सेशंस कोर्ट ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि पुलिस ने शर्लिन को राज कुंद्रा से जुड़े पॉर्न केस में 27 जुलाई को संपत्ति प्रकोष्ठ के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया था। 
 
पुलिस ने कोर्ट में बताया कि शर्लिन चोपड़ा पोर्न रैकेट केस में गवाह है। इसलिए उन्हें पुलिस ने इस मामले में समन किया है। तभी से शर्लिन को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा था। इसके चलते उन्होंने पहले ही कोर्ट में जमानत की अर्जी डाल दी थी। जिसे अब कोर्ट ने ठुकरा दिया है। 
 
शर्लिन की तरफ से उनके वकील ने कोर्ट में दलील दी कि एक्ट्रेस बस खुद का बचाव कर रही हैं, उन्हें गिरफ्तारी का डर नहीं हैं।
 
गौरतलब है कि शर्लिन चोपड़ा ने दावा किया था कि उन्होने इस मामले में सबसे पहले पुलिस को अपना बयान दिया था। इसलिए उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने 27 जुलाई को 11 बजे अपना बयान दर्ज करवाने के लिए समन भेजा गया था।