रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh khan on Salman Khan song pyaar karona, Bhai kamaal ka single aur singer hai
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (16:24 IST)

सलमान खान के ‘प्यार करो ना’ गाने पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, बोले- कमाल का सिंगल और सिंगर है

सलमान खान के ‘प्यार करो ना’ गाने पर आया शाहरुख खान का रिएक्शन, बोले- कमाल का सिंगल और सिंगर है - Shahrukh khan on Salman Khan song pyaar karona, Bhai kamaal ka single aur singer hai
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान सोमवार को ट्विटर पर फैंस से रूबरू हुए। इस दौरान शाहरुख ने लॉकडाउन, अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और कोरोना वायरस पर सलमान खान के नए गाने को लेकर सवालों पर जवाब दिए।

एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, ‘सलमान खान ने कोरोना वायरस और अपने देशप्रेम को लेकर अपनी आवाज़ में एक नया गाना लॉन्च किया है। क्या आपने देखा है?’ इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा- ‘भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है।’
 

शाहरुख ने बातों-बातों में अपनी अगली फिल्म का हिंट भी दे दिया। जब एक यूजर ने पूछा कि वे क्रिस्टोफर नोलान और मॉर्टेन स्कॉर्सेस में से किस डायरेक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगे? शाहरुख ने कहा- ‘दोनों ही कमाल के निर्देशक हैं और मैं उनसे मिला भी हूं। लेकिन राजू (राजकुमार हिरानी) अपना-सा लगता है...नहीं?’

वहीं, एक यूजर ने शाहरुख से उनके डोनेशन के बारे में भी सवाल किया। यूजर ने पूछा- ‘सर सही सही बताना कितना दिया पीएम फंड में?’ इस सवाल पर शाहरुख ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा- ‘सच में...खजांची है क्या?’
ये भी पढ़ें
भक्ति में तो मन लगाता हूं पर भगवान नहीं मान रहे : गजब का है यह जोक