शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor reveals the secret to his successful married life with mira rajput
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 4 जून 2023 (15:59 IST)

शाहिद कपूर ने बताया मीरा राजपूत संग सफल शादी का राज

शाहिद कपूर ने बताया मीरा राजपूत संग सफल शादी का राज | shahid kapoor reveals the secret to his successful married life with mira rajput
shahid kapoor: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहिद इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस दौरान वह अपनी निजी जिंदगी के कई राज भी खोल रहे हैं। हाल ही में शाहिद ने फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट्स में पत्नी मीरा राजपूत संग खुशहाल और सफल शादी को लेकर बात की है।
 
शाहिद कपूर ने बताया कि कैसे शादी के बाद उनकी लाइफ बदल गई है। शाहिद ने कहा, 'मैं अभी भी उनके प्यार में पड़ रहा हूं, हर दिन थोड़ा और।' सफल मैरिड लाइफ के सीक्रेट के बारे में बोलते हुए शाहिद ने कहा कि अब उन्होंने यह मान लिया है कि उनका नजरिया हमेशा सही नहीं होता है, लेकिन बहुत से सफल पुरुषों को इस फैक्ट को मानने में समस्या होती है। उन्हें लगता है कि ज्यादातर वे हमेशा सही होते हैं, लेकिन यह सच नहीं है। 
 
शाहिद ने पत्नी की तारीफ करते हुए कहा, मीरा के साथ यह वास्तव में अच्छी बात है, क्योंकि उनका नजरिया बहुत मजबूत है। एक कपल के रूप में हमने एक-दूसरे के दृष्टिकोण को देखना सीखा है और असहमत होने के लिए सहमत होना भी सीखा है। वह जानती हैं कि एक दृष्टिकोण हमेशा सही नहीं होता है, चीजों को देखने का अलग-अलग नजरिया हो सकता है। 
 
शाहिद ने कहा कि मीरा उनके लिए एकदम परफेक्ट पार्टनर हैं, क्योंकि वह उन्हें 'हेल्दी प्लेस' में रखती हैं। अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए शाहिद ने कहा कि मीशा और जैन के लिए सख्त फैसले मीरा ही लेती हैं। मैं कभी बच्चों के साथ सख्त नहीं हो सकता हूं और न ही होना चाहता हूं, इसलिए दुर्भाग्य से मीरा को उनके साथ सख्त होना पड़ता है। वह मां हैं और वह जानती हैं कि कभी-कभी बच्चों के लिए सबसे अच्छा क्या होता है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
यामी गौतम-आदित्य धर की शादी को 2 साल पूरे, जानिए कब हुई थी दोनों की पहली मुलाकात