• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Deepak Hooda, Alia Bhatt
Written By

शाहरुख खान की कार से टकराकर फोटोग्राफर घायल

शाहरुख खान
15 मार्च को आलिया भट्ट का जन्मदिन था। आलिया अब एक बड़ा सितारा बन गई हैं और यह इसी बात से समझ आता है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, आलिया को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे। 
 
जुहू स्थित आलिया की बिल्डिंग में जैसे ही शाहरुख की कार पहुंची, हलचल मच गई। लोगों और फोटोग्राफरों ने शाहरुख की कार को घेर लिया। कोई शाहरुख को देखना चाहता था तो कोई उनका फोटो लेना चाहता था। 
शाहरुख की कार से दीपक हुड्डा नामक फोटोग्राफर टकरा गया। शाहरुख कार में बैठे थे और उनका ड्राइवर कार चला रहा था। 21 वर्षीय दीपक को पैर में लगी। वह गिर पड़ा और दर्द के मारे कराहने लगा। यह देखा शाहरुख फौरन कार से उतरे। उन्होंने दीपक को कार में बैठाया और अपनी टीम के साथ लीलावती हॉस्पिटल पहुंचाया। 
 
मौजूद लोगों का कहना था कि गलती किसी की नहीं थी। फोटोग्राफर शाहरुख की कार के बहुत नजदीक पहुंच गए थे और यह घटना घट गई। 
ये भी पढ़ें
काजोल का नाम सुन कर भड़के करण जौहर... शो छोड़ने की दी धमकी!