गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. housefull 5 pune event crowd goes wild akshay kumar appeal to people keep calm video viral
Last Modified: सोमवार, 2 जून 2025 (11:43 IST)

हाउसफुल 5 के पुणे इवेंट में बेकाबू हुई भीड़, अक्षय कुमार ने हाथ जोड़कर लगाई धक्का मुक्की नहीं करने की गुहार

Housefull 5 Pune event
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 'हाउसफुल 5' की पूरी स्टारकास्ट इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। 1 मार्च को फिल्म के कई कलाकार प्रमोशन करने पुणे पहुंचे थे। 
 
अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवाल नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान समेत कई स्टार्स ने पुणे के एक मॉल में फिल्म का प्रमोशन किया। लेकिन इस इवेंट में काफी भीड़ होने से अफरा-तफरी मच गई। 
 
हालत इतने बिगड़ गए कि भीड़ को काबू पाने और अफरा-तफरी रोकने के लिए खुद अक्षय कुमार को हाथ जोड़कर फैंस से शांति बनाए रखने की अपील करना पड़ी। अक्षय ने लोगों को समझाया कि धक्का-मुक्की न करें, इवेंट में औरें और बच्चे भी है। 
वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय कुमार माइक पर कह रहे हैं, 'आप लोगों से दरखास्त है, हाथ जोड़कर विनती करता हूं प्लीज धक्का मुक्की मत करिए, यहां औरतें हैं बच्चे हैं कृपया धक्का-मुक्की मत करिए।' 
 
वीडियो में माल पूरी तरह से खचाखच भरा आ रहा है। ग्राउंड फ्लोर से लेकर थर्ड फ्लोर तक की बालकनी और गलियारे फैंस से पटे पड़े थे। वहीं इस प्रमोशनल इवेंट में में 'हाउसफुल 5' की एडवांस बुकिंग शुरू होने की भी जानकारी दी गई। 
 
'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, नाना पाटेकर, फरदीन खान, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा, सोनम बाजवा, निकितन धीर और जॉनी लीवर जैसे सितारे शामिल हैं। फिल्म का ‍निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। यह फिल्म 6 जून को रिलीज हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें
फेमस तमिल निर्देशक विक्रम सुगुमारन को बस में आया हार्ट अटैक, 47 साल की उम्र में हुआ निधन