रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan to debut with karan johar's dharma production
Written By

सारा अली खान ने की करण जौहर के साथ वापसी

sara ali khan
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के सितारे काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में खबर जोरों पर थी कि सारा का फिल्मी करियर शुरू होगा रितिक रोशन जैसे नामी सितारे के साथ। रितिक ऐसे हीरो हैं जिनके साथ काम करना हर अभिनेत्री का सपना होता है। ऐसे में करियर की पहली फिल्म रितिक के साथ होना बहुत ही खुशनसीबी की बात है। 


 
 
सारा के सितारे यहीं पर बुलंद नजर नहीं आ रहे। करियर अभी शुरू भी नहीं हुआ और सारा को मिल रहा है इंडस्ट्री के सबसे अधिक जाने माने नामों के साथ काम करने का मौका। अब एक और खबर काफी चर्चा में है। सारा करने वाली है करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपने करियर का आगाज़। खबर ऐसी है कि सारा को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले लांच किया जाएगा। 
 
सारा का एक्टिंग करियर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टार के साथ शुरू होने वाला था, परंतु यह सारा की मम्मी अमृता सिंह की मर्जी के चलते नहीं हो पाया। ऐसा लग रहा है कि डैड सैफ इससे काफी नाखुश हैं। 
 
अभी सुनने में आ रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन सारा को अपनी फिल्म में चुनने का मन बना रहा है। इस फिल्म के निर्देशक करन मल्होत्रा (जिन्होंने अग्निपथ का निर्देशन किया था) होंगे। इस कॉमेडी फिल्म में रितिक रोशन की भी मुख्य भूमिका होगी। 

photo credit : instagram 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के बर्थडे की तस्वीरें